बूंदी : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में गई बैंककर्मी की जान

By: Ankur Sat, 02 Oct 2021 1:36:43

बूंदी : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में गई बैंककर्मी की जान

शुक्रवार रात बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी और बैंककर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआवना किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी सोत्यापाड़ा गली सदर का रहने वाले के रूप में हुई हैं। बैंक में नौकरी लगने के बाद परिवार जनों की खुशियां बढ़ गई थी। विशाल के एक छोटा भाई वह बहन है। वह माता-पिता व भाई-बहन के साथ रहता था। नौकरी लगने से परिवार के सदस्य काफी खुश थे, लेकिन शुक्रवार रात हुए हादसे के बाद पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है। विशाल की पत्नी का भी रो- रोकर बुरा हाल है।

वह एक्सिस बैंक में बिजनेस एजुकेटिव के पद पर कार्यरत था। रात करीब 9 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान हाइवे-52 पर स्थित सिलोर पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीरावस्था में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने वाले निलंबित RPS को नौकरी से किया गया बर्खास्त, जमानत याचिका खारिज

# वेबसीरीज में रितिक की जगह आदित्य की एंट्री! आयशा इसके साथ करेंगी एक्टिंग की दुनिया में वापसी

# REET 2021 आवेदन फार्म में आज से कर सकेंगे संशोधन, प्रति त्रुटि देना होगा 300 रुपए

# गावस्कर ने गेल और वेंकटेश को लेकर कही यह बात, वीरू की नजर में त्रिपाठी ने लिया था राहुल का सही कैच...

# कोरोना मृतक परिजनों के लिए गृह मंत्रालय से जारी हुई 7274 करोड़ की राशि, राज्य सरकारें कर पाएंगी भुगतान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com